businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

PNB:मिनिमम बैलेंस नहीं,तो लगेगा शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb changes rule current account holders to pay fee if minimum balance not maintained 78905नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चालू खाताधारकों को अक्टूबर से उनके खाते में त्रैमासिक आधार पर औसत न्यूनतम राशि नहीं रहने पर अब ज्यादा शुल्क भुगतान करना होगा। बैंक ने इस संबंध में दरों में परिवर्तन किया है।

इस शुल्क का भुगतान मौजूदा आम चालू खाताधारकों और पीएनबी स्मार्ट बैंकिंग के चालू खाताधारकों पर एक अक्टूबर से प्रभावी होगा। पीएनबी स्मार्ट बैंकिंग के तहत सिल्वर श्रेणी के खाताधारक को अपने खाते में त्रैमासिक औसत राशि एक लाख रूपये रखनी होती है और इसे नहीं रखने की स्थिति में अब उन्हें 500 रूपये प्रति तिमाही देने होंगे, पहले यह शुल्क 150 रूपये था।

इसी तरह गोल्ड श्रेणी वालों के लिए यह न्यूनतम राशि दो लाख रूपये है जिसके नहीं रहने की स्थिति में उन्हें 1,000 रूपये का भुगतान करना होगा जो मौजूदा समय में 600 रूपये है। डायमंड श्रेणी वालों के लिए न्यूनतम राशि पांच लाख रूपये है जिस पर अब शुल्क 2,000 रूपये होगा जो वर्तमान में 1,500 रूपये है और प्लैटिनम खातों के लिए 10 लाख रूपये न्यूनतम राशि होना चाहिए जिसके लिए अब 4,000 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।