नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोबाइल
वॉलेट के केवाई (नो योर कस्टमर) नियमों को पूरा करने के लिए फोन पे, पेटीएम
और अमेजन पे समेत अन्य सभी वॉलेट्स को 29 फरवरी, 2020 तक का वक्त दिया है।
तब तक इन वॉलेट्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कोई असुविधा नहीं होगी।
इससे पहले सरकार ने पूर्ण केवाईसी नियमों को पूरा करने के लिए 31 अगस्त तक
का वक्त दिया था। लेकिन आरबीआई ने 30 अगस्त को इसकी समय सीमा छह महीनों के
लिए बढ़ा दी है और चेतावनी दी है कि इससे आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]
[@ सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ]