businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल 35 पैसे/लीटर बढ़ा, चेन्नई में 100 रुपये के करीब

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol up 35p ltr for 2nd straight day in delhi nears rs 100 in chennai 482815नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत लगातार दूसरे दिन 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिससे यहां पेट्रोल की कीमत 98.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह, अन्य प्रमुख महानगरों में भी ईंधन की कीमतों में तेजी जारी रही और चेन्नई में पेट्रोल 99.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मुंबई और कोलकाता में ईंधन क्रमश: 104.56 रुपये और 98.30 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।

देश भर में भी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई, लेकिन विभिन्न राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर इसकी खुदरा कीमतें अलग-अलग थीं।

मुंबई के अलावा तीन अन्य महानगरों में भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी जारी रही, तो यह यह आंकड़ा अन्य शहरों में भी पहुंच सकता है।

पेट्रोल की कीमतों के अनुरूप रविवार को भी चारों महानगरों में डीजल के दाम में इजाफा हुआ।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल क्रमश: 88.90 रुपये, 96.42 रुपये, 93.46 रुपये और 91.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और दुनिया के सबसे बड़े ईंधन खपतकर्ता - अमेरिका की घटती सूची के कारण, भारत में ईंधन की खुदरा कीमतों में आने वाले दिनों में और मजबूती आने की उम्मीद है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वर्तमान में 76 डॉलर से अधिक के बहु-वर्षीय उच्च स्तर के आसपास है। (आईएएनएस)


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]