नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कटौती
कर तेल विपणन कंपनियों ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी
राहत दिलाई है। देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और
चेन्नई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
वहीं, डीजल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पांच पैसे जबकि, चैन्नई में छह
पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली
में पेट्रोल 24 पैसे जबकि डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली
में एक महीने से ज्यादा समय बाद पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर से नीचे आया
है और डीजल 66 रुपये से नीचे के दाम पर मिलने लगा है।[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]