नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार 10वें दिन स्थिर रहे।
मगर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद पेट्रोल और
डीजल की महंगाई आगे और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में कच्चे
तेल में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने के बाद फिर तेजी लौटी है। इंडियन
ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल
के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति
लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और
चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये
और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]
[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]
[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]