businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम 10वें दिन स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices stabilized on 10th day crude oil rebounded 471144नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार 10वें दिन स्थिर रहे। मगर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल की महंगाई आगे और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में कच्चे तेल में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने के बाद फिर तेजी लौटी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को बीते सत्र से 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 68.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। बीते सत्र में ब्रेंट का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद तीन फीसदी से ज्यादा टूटकर 68.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

न्यूयॉके मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 65.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।(आईएएनएस)


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]