businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में संशोधन नहीं, ओएमसी कर रही है विकल्पों की तलाश

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices revision maintain pause as omcs weigh options 477180नई दिल्ली । देश में ईंधन की कीमतें सोमवार को भी अपरिवर्तित रहीं, क्योंकि तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दैनिक संशोधन शुरू करने से पहले कुछ और समय के लिए वैश्विक तेल बाजारों में मौजूदा स्थिति का इंतजार करने और देखने का फैसला किया है। सूत्रों ने संकेत दिया कि मूल्य संशोधन कभी भी शुरू हो सकते हैं क्योंकि तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमतों में इस महीने की शुरूआत में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि की है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऊपर या नीचे जाएंगी या नहीं, यह मार्च के आखिरी पखवाड़े में वास्तविक औसत वैश्विक कीमत पर निर्भर करेगा।

सोमवार को कोई मूल्य परिवर्तन नहीं होने से, पेट्रोल और डीजल की पंप कीमतें 90.40 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 80.73 रुपये प्रति लीटर बनी हुई। यह लगातार 18 दिन है जब ईंधन की कीमतों में संशोधन नहीं किया गया है।

इससे पहले 2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 26 बार इजाफा हुआ था, इस साल अब तक दोनों ऑटो फ्यूल में 7.46 रुपये और 7.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

66 डॉलर प्रति बैरल से अधिक के वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के साथ, ओएमसी को ईंधन की कीमतों में फिर से सुधार हो सकता है अगर कोई और मजबूत विकल्प मिल जाए तो। (आईएएनएस)

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]