नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन
वृद्धि दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने फिर देश के चार प्रमुख महानगर,
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि
डीजल के दाम में नौ पैसे प्रति लीटर वृद्धि कर दी है। इस सप्ताह अब तक तीन
बार पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी
क्षेत्र दिल्ली में सप्ताह के दौरान पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो
गया है और डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]
[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]