businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राहत: 24 दिनों के विराम के बाद घटे पेट्रोल, डीजल के दाम, कच्चे तेल में नरमी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices crude oil soften after 24 days break 473069नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 24 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को कटौती की है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 16 से 18 पैसे कम हो गई हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 90.99 रुपये, 91.18 रुपये, 97.40 रुपये और 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश: 81.30 रुपये, 84.18 रुपये, 88.42 रुपये और 86.29 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

वहीं यूरोप में कोरोना के गहराते कहर के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की चाल सुस्त पड़ गई है। बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चे तेल के दाम में 6.52 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड करीब 6 हफ्ते के बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है और बीते 15 दिनों में कच्चे तेल का भाव 15 फीसदी से ज्यादा टूटा है। तेल बाजार के जानकार अनुज गुप्ता ने कहा कि कच्चे तेल में आई इस गिरावट से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है। (आईएएनएस)

[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]