नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को फिर लगातार दूसरे दिन
बढ़ोतरी हुई जिससे पेट्रोल का दाम फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। तेल
विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और
मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है।
वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 27 पैसे
और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल की
वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव
बढ़कर क्रमश: 86.30 रुपये, 87.69 रुपये, 92.86 रुपये और 88.82 रुपये प्रति
लीटर पर हो गया है।[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]
[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]