businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी वृद्धि, दिल्ली में 86 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel price increases petrol in 86 rupees in delhi 466572नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के ऊपर के भाव पर मिलने लगा है। पूरे देश में पेट्रोल का भाव फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे जबकि डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.05 रुपये, 87.45 रुपये, 92.62 रुपये और 88.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.23 रुपये, 79.83 रुपये, 83.03 रुपये और 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 34 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध मंगलवार को बीते सत्र से 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]