businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिर जेब पर थोडा भार: पेट्रोल 1.23 रूपए, डीजल 89 पैसे लीटर महंगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol costlier by 123 rupee diesel to cost 89 paise per litre more 221020नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने बुधवार राते पेट्रोल के दाम 1.23 रूपए बढाने के साथ डीजल के दाम 0.89 रूपए प्रति लीटर बढाने का ऎलान किया है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी। याद रहे तेल कंपनियों ने गत 15 अप्रेल व उससे पहले 4 अप्रेल को तेल के दामों में संशोधन किए थे।

पेट्रोल और डीजल के दाम तय करने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है। ये तेल कंपनियों के जिम्मे है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने 15 व 30 तारीख को तेल ककी कीमतें तय करती हैं। कुछ शहरों में आजकत रोजाना तेल के दाम संशोधित किए जाने लगे हैं।

इससे पहले 15 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। जबकि बीते एक मई को पेट्रोल की कीमत में दो पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.04 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।

[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]


[@ हनुमानजी के इन 12 नामों को जपने से होगा आपका सर्वस्व कल्याण]


[@ इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!]