businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दैनिक संशोधन बाद पेट्रोल 2 रुपये, डीजल 1 रुपये सस्ता

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol cheaper by over rs 2 litre diesel by re 1 since daily revision 233177नई दिल्ली। हालांकि पेट्रोलियम पदार्थों को अभी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में नहीं लाया गया है। लेकिन पिछले महीने शुरू हुई दैनिक संशोधन व्यवस्था के बाद से पेट्रोल की कीमतों में दो रुपये से अधिक और डीजल की कीमत में एक रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

देश भर में 16 जून से लागू दैनिक दर संशोधन व्यवस्था के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 2.35 रुपये तथा डीजल की कीमत 1.02 रुपये कम हुई है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.48 रुपये तथा डीजल की कीमत 54.49 रुपये है।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत राज्यों के कर के हिसाब से अलग-अलग है, क्योंकि इसे जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में नहीं लाया गया है, जो जम्मू और कश्मीर को छोडक़र देश भर में एक जुलाई से लागू कर दिया गया है।

पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) हर पखवाड़े पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा करती थीं, अब इसकी हर रोज तडक़े छह बजे समीक्षा की जाती है।
(आईएएनएस)

[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]


[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]


[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]