businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेगासिस्टम्स ने एक बार फिर की छंटनी, 240 कर्मचारियों को निकाला

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 pegasystems once again retrenched fired 240 employees 583849सैन फ्रांसिस्को। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी पेगासिस्टम्स इस साल दूसरी बार नौकरी में कटौती करते हुए अपने 4 फीसदी कार्यबल यानी लगभग 240 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

बोस्टन बिजनेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित पेगासिस्टम्स (पेगा) ने पब्लिक फाइलिंग में कहा कि वह अपनी कस्टमर सक्सेस रोल्स के पुनर्गठन का हवाला देते हुए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों में से लगभग 4 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेगा को उम्मीद है कि कुछ कटौती से मैसाचुसेट्स राज्य के कर्मचारी प्रभावित होंगे।

कंपनी ने कहा, "हमारे ग्राहक जुड़ाव दृष्टिकोण को सरल बनाने और हमारी व्यावसायिक रणनीति को बेहतर समर्थन देने के लिए ये बाजार-टू-मार्केट भूमिकाएं होंगी।"

पेगा अपने कार्यबल को "पुनर्व्यवस्थित" कर रहा है ताकि "हमारे ग्राहक जुड़ाव को उन्नत और सरल बनाया जा सके।"

इस साल जनवरी में, सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने 6,000 से अधिक कर्मचारियों में से 4 प्रतिशत को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी।

कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि कार्यबल में कटौती परिचालन मॉडल को बेहतर बनाने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा है।"

कंपनी अपने "गो-टू-मार्केट ऑपरेटिंग मॉडल" को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा में लगी हुई थी।

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ एक फाइलिंग में, फर्म ने कहा कि 2022 की चौथी तिमाही में नकद विच्छेद और बर्खास्त कर्मचारियों के लिए लाभ लागत से संबंधित 18.9 मिलियन डॉलर का शुल्क लगने की संभावना है।

उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में तीन क्षेत्रीय मुख्यालयों के साथ कंपनी के वैश्विक स्तर पर लगभग 6,500 कर्मचारी थे।


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]