businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीडीएस केरोसीन पर प्रति लीटर 6.82 रुपये नुकसान

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pds kerosene losses rs 682 per litere 233229नई दिल्ली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में वितरित होने वाले केरोसीन के मामले में नुकसान एक जुलाई, 2017 से 6.82 रुपये प्रति लीटर रहेगा। जून, 2017 के पहले पखवाड़े में नुकसान 8.86 रुपये प्रति लीटर और अंतिम पखवाड़े में 8.61 रुपये प्रति लीटर रहा।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश£ेषण प्रकोष्ठ  (पीपीएसी) ने जून, 2017 के लिए कच्चे तेल एवं पेट्रोलियम उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों की समीक्षा की है।

डीबीटीएल के अंतर्गत ग्राहकों को नकद राशि का हस्तांतरण 86.54 रुपये रहेगा, जिसमें से सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी पर दी जाने वाली नकद क्षतिपूर्ति 58.35 रुपये और उपभोक्ताओं को ‘बगैर क्षतिपूर्ति वाली लागत’ मद में ओएमसी से घरेलू एलपीजी पर मिलने वाली नकद क्षतिपूर्ति 28.19 रुपये होगी।

वर्ष 2016-17 के दौरान नुकसान/डीबीटीएल सब्सिडी 19,728 करोड़ रुपये थी। (आईएएनएस)

[@ बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]


[@ इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ]


[@ दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...]