यात्री कारों की बिक्री 11 फीसदी गिरी : सियाम
Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2017 | 

नई दिल्ली। यात्री कारों की बिक्री में जून के महीने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.24 फीसदी गिरावट देखी गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में कुल 1,36,895 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के जून में कुल 1,54,237 कारों की बिक्री हुई थी।
वहीं, अन्य खंडों के वाहनों की बिक्री में भी गिरावट देखी गई। समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 11.25 फीसदी की गिरावट आई और कुल 49,547 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में 10.72 फीसदी की गिरावट आई और कुल 11,957 वाहनों की बिक्री हुई।
उद्योग के मिले आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में यात्री बाहनों की घरेलू बिक्री में 11.21 फीसदी की गिरावट हुई और कुल 1,98,399 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जून के महीने में कुल 2,23,454 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1.44 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और जून में कुल 56,890 वाहनों की बिक्री हुई। यह खंड अर्थव्यवस्था में सक्रियता का प्रमुख संकेतक है।
(आईएएनएस)
[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]
[@ इन 10 "स्टेच्यू" को देख आप भी कह उठेंगे, वाह!
]
[@ ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब]