पैनासोनिक ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2017 | 

नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को अपने एलुगा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन एलुगा पल्स एक्स और एलुगा पल्स लांच किया, जिनकी कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 9,690 रुपये रखी गई है।
ये डिवाइस 4जी/वीओएलटीई कनेक्टिविटी से युक्त हैं और इनमें शक्तिशाली 1.25 गीगाहटर््ज क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है। एलुगा पल्स एक्स में 3 जीबी रैम और एलुगा पल्स में 2 जीबी रैम है।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ‘‘एलुगा पल्स एक्स और एलुगा पल्स हमारे ग्राहकों को उच्च गति के साथ वह सबकुछ मुहैया कराता है, जो एक स्मार्टफोन में होना चाहिए।’’
दोनों ही डिवाइसों में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
पैनासोनिक एलुगा पल्स एक्स और एलुगा पल्स अगले हफ्ते से देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। (आईएएनएस)
[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]
[@ ठगी और चोरी करके भी हो गए सुपरहिट!]
[@ दिव्या भारती....एक अनसुलझी पहेली]