पैनासोनिक ने नया किफायती स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2018 | 

नई दिल्ली। अपनी पी-सीरीज
रेंज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को एक नया स्मार्टफोन
‘पी100’ दो स्टोरेज संस्करण के साथ भारतीय बाजार में लांच किया।
इसके 1जीबी संस्करण की कीमत 5,299 रुपये और 2जीबी संस्करण की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।
इस
स्मार्टफोन में 2.5 डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है
और मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसका पिछला कैमरा 8
मेगापिक्सल का ऑटो फोकस है तथा अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो एलईडी
फ्लैश के साथ है।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी
डिविजन) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ‘‘स्मार्टफोन पी100 अद्वितीय
मूल्यवर्धित सेवाओं और सुविधाओं से युक्त है।’’
इस स्मार्टफोन में
2200 एमएच की बैटरी है और यह एंड्राडय 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 8 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
(आईएएनएस)
[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]
[@ इन 6 तरीकों से जानें, कितना प्यार करती है आपकी गर्लफ्रैंड]
[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]