पैनासोनिक ने नया कैमरा लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2017 | 

नई दिल्ली। लोगों को फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए
पैनासोनिक इंडिया 526 के फोटो की क्षमता वाला नई पीढ़ी की ‘लूमिक्स जीएच5’
मंगलवार को लांच किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘लूमिक्स जीएच5
डिजिटल सिंगल लेंस वाले मिररलेस कैमरा की लूमिक्स जी सीरीज का नवीनतम
फ्लैगशिप मॉडल है और लूमिक्स जीएच4 का अगला मॉडल है। इसमें 60 फ्रेम प्रति
सेकेंड की रफ्तार से 4के वीडियो रिकार्डिंग और 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की
रफ्तार से 6के तस्वीर उतारी जा सकती है।’’
कंपनी ने बताया कि जीएच5
में इसके अलावा ब्ल्यूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी है, जो अधिक
लचीला शूटिंग अनुभव प्रदान करने के साथ ही आसानी से तत्काल साझा करने की
सुविधा भी देता है।
(आईएएनएस)
[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]
[@ दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे]
[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]