पैनासोनिक ने ‘एलुगा आई5’ 6,499 रुपये में उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2017 | 

नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने अपनी एलुगा सीरीज का विस्तार करते गुरुवार को भारतीय बाजार में ‘एलुगा आई5’ 6,499 रुपये में उतारा।
यह स्मार्टफोन कंपनी के इन-हाउस वर्चुअल असिस्टेंट ‘अर्बो’ के साथ आता है।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ‘‘नवीनतम एलुगा नवाचार और शान का एक सही मिश्रण है। यह किफायती मूल्य पर श्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।’’
यह डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमेरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर एसाही ‘ड्रैगनट्रेल’ ग्लास है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है, 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है तथा 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है।
यह हैंडसेट गोल्ड और काले रंगों में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)
[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]
[@ ये प्रोफेशन जो लड़कियों के लिए एकदम Best]
[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]