businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अक्टूबर में भारत से बाहर जाने वाला FDI घटकर 1.89 बिलियन डॉलर हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 outbound fdi from india declined to $189 billion in october 599766मुंबई। आरबीआई द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी निवेश (एफडीआई) इस साल अक्टूबर में घटकर 1.89 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 2.66 अरब डॉलर था।

देश से बाहर जाने वाला निवेश सितंबर के पिछले महीने की तुलना में कम है। इस दौरान भारतीय संस्थाओं द्वारा विदेशों में 2.14 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया।

बाहर जाने वाले विदेशी निवेश में गिरावट धीमी होती वैश्विक अर्थव्यवस्था में कम होते अवसरों को दिखाती है।

वित्तीय प्रतिबद्धता के रूप में व्यक्त आउटबाउंड एफडीआई में तीन घटक शामिल हैं - इक्विटी, लोन और गारंटी।

भारतीय निवेशकों को अब अपने विदेशी निवेश का खुलासा आरबीआई को करना होगा।

संशोधित विदेशी निवेश नियमों का एक प्रमुख उद्देश्य पारदर्शिता और नियामक अनुपालन को बढ़ाना है।

अधिकारियों के अनुसार, इससे सरकार को करों के भुगतान और धन शोधन से बचने के लिए की जाने वाली धनराशि की राउंड-ट्रिपिंग पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।

--आईएएनएस

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]