लाल निशान में खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.07 बजे 320.94 अंकों की गिरावट के साथ 34,458.64 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 104.40 अंकों की कमजोरी के साथ 10,348.65 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 216.29 अंकों की गिरावट के साथ 34,563.29 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 113.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,339.70 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ इस लडकी का घर से निकलना बैन,पढ़े पूरी कहानी]
[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]
[@ पार्टनर के दिल को जीतने के लिए करें कुछ ऐसा]