मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 215.97 अंकों की बढ़त के साथ 36,178.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.10 अंकों की मजबूती के साथ 10,854.55 पर कारोबार करते देखे गए।[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]
[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]
[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]