हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 9.17 अंकों की बढ़त के साथ 34,483.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,374.60 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.44 अंकों की मजबूती के साथ 34,651.82 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,390.30 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा ]
[@ 120 महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, झांसे में लेता था ऐसे]
[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे]