हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 286.23 अंकों की मजबूती के साथ 37,407.45 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,323.35 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.67 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 37,278.89 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,271.30 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो]
[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]
[@ दिमाग घुमा देंगी दुनिया की ये अजीबो गरीब बिल्डिंग्स की तस्वीरें]