हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 133.83 अंकों की मजबूती के साथ 36,682.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,054.30 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.73 अंकों की मजबूती के साथ 36,635.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,056.90 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]
[@ इन छह चीजों का करें रोज दर्शन, खुल जाएगी किस्मत ]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]