businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

8-10 फीसदी विकास दर के लिए बाजार खोलने की जरूरत : सुब्रह्मण्यम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 open market required for india to sustain 8 10 percent growtharvind subramanian 224307नई दिल्ली। देश में मुक्त अर्थव्यवस्था की सिफारिश करते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने गुरुवार को कहा कि वैश्वीकरण के प्रचलन को उलटने की किसी भी कोशिश को रोका जाना चाहिए, ताकि 8-10 फीसदी की विकास दर हासिल हो सके।

इंडियन काउन्सिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकॉनमिक रिलेशंस (आईसीआरआईईआर) द्वारा आयोजित एक  कार्यक्रम में सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि विश्व बाजार खुला रहे, यह सुनिश्चित करने में भारत अब बड़ी भूमिका निभा सकता है। कम से कम वैश्वीकरण को उलटने की किसी भी चेष्टा से हमें परेशान होना चाहिए, क्योंकि अगर हम 8 से 10 फीसदी की वृद्धि दर चाहते हैं तो हमें अपना बाजार खोलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि भारत ने कई सारे क्षेत्रों के लिए एफडीआई के नियमों को उदार बनाया है, लेकिन अभी हमें अपनी अर्थव्यवस्था को और खोलने की जरूरत है। (आईएएनएस)

[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]


[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]


[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं होने वाली घटनाओं को अंदाजा]