businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी के शेयर 13 फीसदी उछले

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 ongc shares up 8 percent as crude hits fresh high 507796नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में आयी तूफानी तेजी के दम पर सरकारी तेल विपणन कंपनी ओएनजीसी के शेयरों के दाम भी सोमवार को 13 प्रतिशत चढ़ गये। सोमवार को साढ़े तीन बजे के करीब बीएसई में ओएनजीसी के शेयरों के दाम 13 फीसदी की तेजी के साथ 186.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गये। एनएसई में कंपनी के शेयर 13.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 187 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गये।

इस साल की शुरूआत से कंपनी के शेयरों के मूल्य में करीब 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है।

रूस के कच्चे तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की बातचीत ने कच्चे तेल की कीमतों में आग लगा दी है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 14 साल के उच्चतम स्तर 130 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड नौ प्रतिशत की तेजी के साथ 126 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

पिछले एक माह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में 40 फीसदी से भी अधिक की तेजी दर्ज की गयी है जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके दाम 67 प्रतिशत बढ़े हैं।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी से ओएनजीसी के लाभ में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

ऐसा माना जा रहा है कि ओएनजीसी सात मार्च के बाद यानी विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अपनी मौजूदा कीमतों में तेजी लायेगी।

गत साल नवंबर से ही घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं। केंद्र सरकार ने तब पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में पांच रुपये और डीजल के उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

--आईएएनएस

[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]