एक लाख मोटो ई4 प्लस महज 24 घंटे में बिके
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | 

बेंगलुरू। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो ई4 स्मार्टफोन की बिक्री की है। इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके लाइव होने के पहले घंटे में करीब 1.5 लाख ग्राहक इस उत्पाद के पेज पर आए। देश भर में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई, दोनों राज्यों में कुल 12 फीसदी खरीद की गई।
फ्लिपकार्ट ने लांचिंग के पहले 60 मिनटों में 580 फोन प्रति मिनट की बिक्री की।
मोटोरोला ने 12 जुलाई को ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ को भारतीय बाजार में लांच किया था।
‘ई4 प्लस’ में एमटी6737 क्वैडकोर 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है।
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा ‘पार्टी फ्लैश’ के साथ 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इनबिल्ट है।
(आईएएनएस)
[@ अगर आपका बेस्ट फ्रेंड लडका है तो....]
[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]
[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]