जिवी का नया फीचर फोन, एक बार चार्ज होने पर 50 दिनों का बैकअप
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2017 | 

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जिवी ने शुक्रवार को एक नया फीचर फोन सूमो टी3000 लॉन्च किया, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है।
जिवी मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पंकज आनंद ने एक बयान में कहा, ‘‘फीचर फोन सूमो टी 3000 में एक शक्तिशाली बैट्री लगी है, जो उन्हें अपना बार-बार अपना फोन चार्ज करने की बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा।’’
फोन की कीमत 1,490 रुपये है, जिसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें एक फीचर कैमरा भी है जो फ्लैश से लैस है। यह ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टच लाइट, जीपीआरएस तथा कई और विशेषताओं से लैस है।
आनंद ने कहा, ‘‘लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए हम हमारे नए फोन को पेश करके बेहद खुश हैं, जिन्होंने निरंतर हमें सहयोग किया है।’’
(आईएएनएस)
[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]
[@ विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है सूखे मेवे ]
[@ इन रोगों से निजात दिलाता है निम्बू पानी]