businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला इलेक्ट्रिक ने ई-स्कूटर की एस1 एक्स रेंज की कीमतों में कटौती की, कीमत 69,999 रुपये से शुरू होगी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ola electric cuts prices of s1x range of e scooters starting at rs 69999 632137
नई दिल्ली । भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को डिलीवरी ब्‍योरे के साथ अपने ई-स्कूटर की एस1 एक्स रेंज की नई कीमतों की घोषणा की।

तीन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन - 2 केडब्‍ल्‍यूएच (किलोवाट-घंटा), 3 केडब्‍ल्‍यूएच, 4 केडब्‍ल्‍यूएच में उपलब्ध, एस1 एक्‍स पोर्टफोलियो की कीमत अब क्रमशः 69,999 रुपये (शुरुआती कीमत), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये होगी। डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

"हमारा एस1 ओला के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''पूरे देश में ईवी की पहुंच और बढ़ेगी।''

इसके अलावा, कंपनी ने एस1 प्रो, एस1 एयर और एस1 एक्‍स+ के लिए नई कीमतों की घोषणा की, जो 1,29,999 रुपये, 1,04,999 रुपये और 84,999 रुपये में उपलब्ध होंगी।

ई-स्कूटर की एस1

कंपनी के अनुसार, 6 किलोवाट मोटर द्वारा संचालित स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की त्वरित गति प्रदान करता है और 4केडब्‍ल्‍यूएच और 3केडब्‍ल्‍यूएच मॉडल में 90 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति प्रदान करता है और 2केडब्‍ल्‍यूएच वेरिएंट में 4.1 सेकंड और 85 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करता है।

स्कूटर में तीन राइडिंग मोड हैं - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स और राइडर्स इनके बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।

--आईएएनएस

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]