businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओकाया ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश किया

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 okaya forays into electric 2w segment 483856नई दिल्ली। इन्वर्टर और बैटरी निर्माता ओकाया ग्रुप ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है। ओकाया पावर ग्रुप के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन, ओकाया ईवी ने 'इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स' की एक श्रृंखला का अनावरण किया है।

इसके अलावा, इसने दिल्ली और जयपुर में एक्सपीरियंस सेंटर्स शुरू किए हैं।

कंपनी के 'इलेक्ट्रिक 2व्हीलर्स' चार वेरिएंट में दोनों 'वीआरएलए लीड एसिड बैटरी' और 'लिथियम आयरन फॉस्फेट' (एलएफपी) बैटरी में उपलब्ध हैं,।

ओकाया पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा, "भारत और विदेशों में 'इलेक्ट्रिक वाहनों' के लिए विशेष रूप से दो अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्रों के साथ, ओकेया ईवी 'इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स' और भविष्य की बाइक लाने के लिए विशिष्ट रूप से स्थित है।"

"इसके अलावा, इन 'इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स' की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, हमारा लक्ष्य पूरे देश में शोरूम के साथ-साथ वितरण और सेवा केंद्र खोलना है।"

कंपनी ने इन अत्याधुनिक 'इलेक्ट्रिक टू व्हीलर' की निर्बाध आपूर्ति के लिए हरियाणा में एक और संयंत्र शुरू करने की अपनी योजना के साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पहले ही एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर लिया है।

इसके अलावा, इसने 2023 से 2025 तक नीमराना में 34 एकड़ में फैले तीन और विनिर्माण संयंत्रों को लॉन्च करने की भी घोषणा की है। (आईएएनएस)

[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]