businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओडिशा का निर्यात 114 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 odisha exports up 114 percent 222600भुवनेश्वर। ओडिशा ने वित्त वर्ष 2016-17 में निर्यात में पिछले साल की तुलना में 114 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और कुल 40,872 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

वाणिज्यिक खुफिया एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस), कोलकाता और निर्यात संवर्धन एवं विपणन निदेशालय (डीईपीएम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 में राज्य ने कुल 19,082 करोड़ रुपये का निर्यात किया था, जो वित्त वर्ष 2016-17 में बढक़र 40,872 करोड़ रुपये रही।

राज्य के एमएसएमई (लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम) सचिव एल. एन. गुप्ता ने कहा, ‘‘इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण आयरन ओर (301 फीसदी), खनिज और ओर (311 फीसदी), अवशिष्ट रसायन और संबंधित उत्पाद (861 फीसदी), आयरन और स्टील (104 फीसदी), अल्युमिनियम और अल्युमिनियम से बने उत्पाद (72 फीसदी) और पेट्रोलियम उत्पाद के निर्यात में हुई वृद्धि है।’’

राज्य का निर्यात वित्त वर्ष 2001-02 में करीब 563 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2005-07 में बढक़र 8,917 करोड़ रुपये हो गया।

वैश्विक मंदी और स्टील की कीमतों में गिरावट के कारण वित्त वर्ष 2008-09 में राज्य का निर्यात केवल 15,411 करोड़ रुपये रहा, जो कि वित्त वर्ष 2016-17 मेें 165 फीसदी बढक़र 40,789 करोड़ रुपये हो गया।
(आईएएनएस)

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]


[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]


[@ यहां उगते हैं एकसाथ तीन सूर्य, हजार वर्ष का एक साल]