businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 0.36 फीसदी बढ़ी : ट्राई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 number of telephone subscribers increased 036 percent in april trai 226181नई दिल्ली। देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 0.36 फीसदी बढक़र 119.88 करोड़ हो गई, जो मार्च में 119.45 करोड़ थी। क्षेत्र के नियामक द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि अप्रैल में शहरी ग्राहकों की संख्या कुल 69.59 करोड़ रही, जबकि मार्च में यह 69.29 करोड़ थी। वहीं, ग्रामीण ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 50.29 करोड़ रही, जबकि मार्च में यह 50.16 करोड़ थी।

देश में टेलीफोन का कुल घनत्व अप्रैल में बढक़र 93.23 हो गया, जोकि मार्च में 92.98 था। शहरों में टेलीफोन का घनत्व अप्रैल में 172.28 रहा, जोकि मार्च में 171.80 था।

ग्रामीण टेलीफोन अप्रैल में बढक़र 57.02 हो गया, जो मार्च में 56.91 था।

आंकड़ों से पता चलता है कि वायरलेस मोबाइल उपभोक्ताओं (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या अप्रैल में बढक़र 117.46 करोड़ हो गई, जो मार्च में 117.01 करोड़ थी। इसमें 0.38 फीसदी की मासिक वृद्धि दर देखी गई।

वहीं, लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या अप्रैल में घटकर 2.43 करोड़ हो गई, जो मार्च में 2.44 करोड़ थी। इसमें एक लाख ग्राहकों की गिरावट आई, जो 0.42 फीसदी का आंकड़ा है। (आईएएनएस)

[@ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]


[@ 15 दिनों में कर्ज दूर करने के 5 चमत्‍कारिक वास्तु उपाय ]