businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

NTPC ने 2023-24 में रिकॉर्ड 400 बिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 ntpc to generate record 400 billion units of power in 2023 24 625049नई दिल्ली । ऊर्जा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि एनटीपीसी समूह ने चालू वित्त वर्ष में 13 मार्च, 2024 तक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड 400 बिलियन यूनिट (बीयू) पार कर लिया है।

मंत्रालय ने कहा, "एनटीपीसी के कोयला स्टेशनों के लिए 77.06 प्रतिशत के औसत प्लांट लोडिंग फैक्टर (पीएलएफ) के साथ यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है।"

पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) के दौरान, सरकारी स्वामित्व वाली बिजली दिग्गज ने 399.3 बीयू बिजली का उत्पादन किया था।

उसी वित्त वर्ष के दौरान, एनटीपीसी ने 1 सितंबर, 2023 को एक ही दिन में 1,428 मिलियन यूनिट का अब तक का सबसे अधिक एक दिवसीय बिजली उत्पादन दर्ज किया था।

बिजली मंत्रालय ने कहा, "एनटीपीसी इकाइयों का शानदार प्रदर्शन एनटीपीसी इंजीनियरों की विशेषज्ञता, इसके संचालन और रखरखाव प्रणालियों का प्रमाण है।"

एनटीपीसी की स्थापित बिजली क्षमता 75.4 गीगावॉट है, 18 गीगावॉट क्षमता जिसमें 5 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है, निर्माणाधीन है। कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बिजली उत्पादन के साथ-साथ, एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, वेस्ट-टू-एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन समाधान सहित विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कदम रखा है और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली वितरण के लिए बोली प्रक्रिया में भाग लिया है।

--आईएएनएस

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]