एनटीपीसी का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2016 | 

मुंबई। बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी का वित्त वर्ष 2016-17 का मुनाफा 4 फीसदी बढक़र 2,369.53 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 2,276.50 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को यह जानकारी दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व बढक़र 19,062.91 करोड़ रुपये हो गया जो कि एक साल पहले समान अवधि में 17,092.98 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)