businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विस्तारा की विमान किरायों में छूट की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now vistara rolls out concessions in air fares 80711नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने अपने हवाई किरायों में छूट की घोषणा की है। ये छूट इकॉनमी क्लास की टिकटों पर है और इसके तहत घोषित किरायों में सभी कर शामिल हैं। डिस्काउंट वाली टिकट 949 रूपए से शुरू होती है।

विस्तारा के इस ऑफर के तहत बुकिंग 10 सितंबर तक खुली रहेगी। यह 12 सितंबर से 30 सितंबर तक की यात्राओं के लिए है। 949 रूपए का ऑफर जम्मू- श्रीनगर रूट पर है। विस्तारा के इस ऑफर के तहत, गोवा- मुंबई रूट की टिकट 1099 से शुरू है, दिल्ली लखनऊ रूट की 1399 रूपए, गुवाहाटी- बंगडोरा की 1699 रूपए की, दिल्ली- चंडीगढ़ की 1799 रूपए और दिल्ली- वाराणसी की 1899 रूपए की है। विस्तारा कंपनी में 51 फीसदी शेयर टाटा ग्रुप के हैं। विस्तारा ने इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या नहीं बताई है।

विस्तारा की ही तरह एक और एयरलाइन कंपनी हवाई किरायों में छूट का ऑफर दे रही है। एयर एशिया 5 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच की गई टिकट बुकिंग पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही हैं। यह डिस्काउंट लेने के लिए आपको या तो इनकी वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग करनी होगी या फिर इनके ऎप के जरिए। इस ऑफर के तहत 599 रूपए (सभी शुल्क सहित) से टिकट खरीदी जा सकती है। टिकट बुकिंग का यह ऑफर 11 सितंबर तक खुला रहेगा।

ध्यान रहे कि यह ऑफर 6 फरवरी 2017 से लेकर 28 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं के लिए है। 599 रूपए की टिकट वाला ऑफर गुवाहाटी- इंफाल के रूट पर है। एयर एशिया के इस ऑफर के तहत, बेंगलुरू-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रूपए से शुरू हैं, बेंगलुरू गोवा के लिए 1099 रूपए और बेंगलुरू-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रूपए, बेंगलुरू- नई दिल्ली के लिए 2299 रूपए और बेंगलुरू-पुणे के लिए 1299 रूपए से टिकट शुरू हैं।