businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘गूगल डुओ’ पर अब भेज सकेंगे वीडियो संदेश

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 now send video messages on google duo 300256नई दिल्ली। गूगल ने अपने मोबाइल एप ‘गूगल डुओ’ में वीडियो संदेश की नई विशेषता जोड़ी है जिससे उपभोक्ता अपने उन दोस्तों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल का उत्तर नहीं दे सके थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज से डुओ उपभोक्ता अपने उन मित्रों और परिजनों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल नहीं उठा पाए। इस विशेषता के तहत उपभोक्ता उस व्यक्ति को 30 सेकेंड का वीडियो या वॉइस संदेश भेज सकता है जिसने उनकी कॉल काट दी है या उठाई नहीं है।’’

संदेश ग्रहण करने वाले उपभोक्ता को उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। वीडियो देखने के बाद संदेश भेजने वाले उपभोक्ता को कॉल करने का विकल्प भी वहीं मिल जाएगा।

नया वीडियो संदेश 24 घंटों के अंदर मिट जाएगा लेकिन कंपनी ने वीडियो सेव करने का विकल्प भी दिया है।

यह विकल्प एंड्रोएड और आईओएस फोन पर उपलब्ध है।

(आईएएनएस)

[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]


[@ अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न ]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]