businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब फेसबुक कैमरा से जीआईएफ बनाएं, साझा करें

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 now make share gifs with facebook camera 237074सैन फ्रांसिसको। फेसबुक ने एक नया फीचर जारी किया है जो उसके यूजर्स को इन-एप-कैमरा की मदद से छोटी जीआईएफ बनाने की अनुमति देता है।

एनगैजेट की रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि जीआईएफ का कई सारे फ्रेम्स और फिल्टर के माध्यम से वैयक्तिकृत किया जा सकता है और उसे फेसबुक पर साझा किया जा सकता है।

हालांकि इन जीआईएफ को केवल फेसबुक पर ही साझा किया जा सकेगा, अगर उन्हें डिवाइस में सेव किया गया तो वे वीडियो फॉर्मेट में सेव होंगी।

हालांकि फेसबुक ने अभी तक इस फीचर की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध है और इसे सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा, अभी इसे स्पष्ट नहीं किया गया है।
(आईएएनएस)

[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]


[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]