अब गोएअर की उडानों में सस्ती यात्रा का मौका
Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | 

नई दिल्ली। कम कीमत पर हवाई यात्रा सेवा प्रदान करने वाली एअरलाइंस गोएअर ने शनिवार को छमाही के अवसर पर विशेष ऑफर की घोषणा करते हुए 999 रूपये की न्यूनतम कीमत पर एक तरफ की हवाई यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। गोएअर के देश में 22 शहरों के बीच मौजूद नेटवर्क के बीच हवाई यात्रा के लिए इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत 23 जून से 31 अक्टूबर 2015 के बीच यात्रा के लिए 21 से 23 मार्च के बीच टिकट बुक कराने होंगे। गोएअर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) मनोज धर्मानी ने कहा, हम लगातार अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं एवं ऑफर देने की कोशिश करते रहते हैं। हम अपनी सेवाओं के लिए विशेष किफायती ऑफर पेश करते हुए बेहद खुश हैं, ताकि लोग छुियों के दौरान हमारे नेटवर्क के बीच हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकें। उद्योग जगत के विश्लेषकों के अनुसार अन्य एअरलाइंस कंपनियां भी छुियों की अवधि का लाभ उठाने के लिए इस तरह के ऑफर दे सकती हैं।