एयर इंडिया: बोर्डिग पास मोबाइल एप्प से
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2016 | 

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपना नया मोबाइल एप्प लॉन्च किया है। इसके जरिये
यात्री फोन पर अपना टिकट बुक करने के साथ ही फोन पर ही बोर्डिग पास ले
सकता है। इसके अलावा आप इस एप्प के जरिये विमान में अपनी सीट भी चुन सकते
है।
इस एप्प को नागर उड्यन मंत्री गजपति राजू ने लांच किया। एयर इंडिया ने
टेक्नोलॉजी पार्टनर सीटा के साथ मिल कर ये एप्प शुरू किया है। ये एप्प
एंड्रॉइड, विंडो व आईओएस फ़ोन में डॉउनलोड किया जा सकता है।
सीटा के अनुसार 2019 तक 50 प्रतिशत से अधिक यात्री ई बोर्डिग पास लेंगे।
ऎसे में ये एप्प यात्रियों के लिए काफी सुविधा जनक होगा।
नागर उड्डयन राज्य
मंत्री जयंत सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि पिछले कुछ दिनों में एयर इंडिया
में आधुनिक तकनीक का प्रयोग बढा है। इन प्रयासों से एयर इंडिया एक बार फिर
ऊंचाइयों को छुएगा।