businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया-एक्स 15 मार्च से बाजार में

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia x will be available in market from march 15नई दिल्ली। नोकिया का एंड्रॉयड आधारित नया फोन नोकिया एक्स 15 मार्च से भारत में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स का मूल्य 8500 रूपये है। यह डुअल सिम फोन है जिसमें 512 एमबी की रैम तथा चार ईंच की टच स्Rीन होगी। यह स्मार्टफोन द मोबाइल स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसमें उपलब्धता तारीख 15 मार्च है। नोकिया-एक्स हैंडसेट में 4 इंच का डिस्प्ले हैं और इस फोन का यूजर इंटरफेस विंडोज फोन 8 के समान ही है। नोकिया-एक्स में गूगल प्ले सर्विस पहले से इंस्टॉल नहीं है। यानी नोकिया-एक्स में गूगल स्टोर मौजूद नहीं है।

हालांकि इसमें एंड्रॉयड एप्लीकेशन को यांडेक्स स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें `ॉलकॉम स्त्रैपड्रैगन डुअल कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। साथ ही ये तीनों डुअल सिम वाले फोन हैं। इतना ही नहीं पॉपुलर एप्स जैसे ब्लैकबेरी मैसेंजर, प्लांट वर्सेस जांबिज 2, वाइवर और टि्वटर इसमें पहले से ही इंस्टॉल हैं। नोकिया-एक्स की खासियत... डिस्प्ले: 4 इंच आईपीएस एलसीडी स्Rीन रिजॉल्यूशन: 800\"480 प्रोसेसर: डुअल कोर 1गीगा हर्ट्ज स्त्रैपड्रैगन रैम: 512 एमबी रियर कैमरा: 3 मेगापिक्सल।