नोकिया 2 लांच, दो दिन चलेगी इसकी बैटरी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2017 | 

नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली-एचएमडी ग्लोबल ने भारत के लिए एक्सक्लूसिव रूप से बनाया गया ‘नोकिया 2’ स्मार्टफोन मंगलवार को लांच कर दिया। ‘नोकिया 2’ की कीमत करीब 7,500 रुपए रखी गई है।
एचएमडी ग्लोबल ने यहां एक समारोह में ‘नोकिया 2’ को लांच किया। कंपनी ने इसे अपना अब तक का सबसे किफायती फोन करार दिया और कहा कि इसे खासतौर से भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
‘नोकिया 2’ में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी दो दिनों तक चलेगी। ‘नोकिया 2’ स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का पिछला और 5-मेगापिक्सल का अगला कैमरा दिया गया ह। इस स्मार्टफोन में 5-इंच का डिस्प्ले है।
‘नोकिया 2’ में क्वालकॉम का एंट्री-लेवल स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
(आईएएनएस)
[@ क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है...!]
[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]
[@ कहीं पानी के ऊपर से गुजरता है पुल तो कहीं पहाडों को...]