businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्फोसिस ने कर्मचारियों को निकाले जाने की खबर का खंडन किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no sacking but redeployment of 3000 techies infosys 71279बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की खबर का खंडन करते हुए बुधवार को कहा कि कंपनी अपने कुछ कर्मचारियों को अब दूसरी परियोजनाओं में नए पदों पर नियुक्त करेगी।

गौरतलब है कि रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) से एक नया बैंक (विलियम्स एंड ग्लीन) स्थापित करने के लिए हुए अनुबंध के रद्द होने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं इन्फोसिस बड़े स्तर पर छंटनी कर सकती है।

कंपनी ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं करने जा रही तथा अनुबंध रद्द होने के कारण प्रभावित हुए सभी कर्मचारियों को दूसरी परियोजनाओं में नई नौकरियां दी जाएंगी, हालांकि इसमें कुछ महीने लग सकते हैं।’’

कर्मचारियों की छंटनी से संबंधित खबरें मंगलवार को मीडिया के एक हिस्से में आई थी।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘‘अनुबंध रद्द होने के बाद हम धीरे-धीरे अगले कुछ महीनों में अपने 3,000 कर्मचारियों, विशेष तौर पर भारत में, मुक्त कर देंगे।’’

हालांकि कंपनी ने मीडिया को इस संबंध में कोई ब्यौरा नहीं दिया है।

एडिनबर्ग की  कंपनी आरबीएस ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ब्रिटेन में अलग और नया बैंक (डब्ल्यू एंड जी) बनाने की योजना पर काम नहीं करेगी और विनिवेश के दूसरे विकल्पों पर काम करेगी।

कंपनी सूत्रों ने यहां मंगलवार को कहा कि आरबीएस ने अपने प्रस्तावित डब्ल्यू एंड जी बैंक को आईटी सेवाएं मुहैया कराने के लिए इन्फोसिस और अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी आईबीएम के साथ पांच साल के लिए लाखों डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था।(आईएएनएस)