नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की
स्थिरता के बाद फिर वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और
चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल छह पैसे, जबकि डीजल सात पैसे लीटर महंगा हो
गया। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद फिर पेट्रोल डीजल के
दाम में इजाफा किया है। देश के अन्य हिस्सों में भी दोनों ईंधनों के दाम
में वृद्धि की गई है। पेट्रोल का भाव इस समय नवंबर के बाद के सबसे ऊंचे
स्तर पर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और
चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.19 रुपये, 76.88 रुपये, 79.85
रुपये और 77.12 रुपये प्रति लीटर बने रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम
भी बढ़कर क्रमश: 67.14 रुपये, 69.56 रुपये, 70.44 रुपये और 70.98 रुपये
प्रति लीटर हो गए हैं।[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]