businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no change in petrol and diesel prices on sunday 484440नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।

कीमतों में यह विराम शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आया है।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जो अपने पिछले स्तरों से अपरिवर्तित है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में ईंधन की कीमत क्रमश: 105.93 रुपये, 101.67 रुपये और 101.01 रुपये प्रति लीटर थी।

इसके अलावा, डीजल की कीमतें पेट्रोल की कीमतों के साथ क्रमश: 89.88 रुपये, 97.46 रुपये, 94.39 रुपये और 92.97 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं।

इस वृद्धि के साथ, अब डीजल की कीमतें पूरे देश में सदी के निशान को छूने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में ईंधन पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।

हालांकि सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं, अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो ईंधन की कीमत में और वृद्धि हो सकती है।

ईंधन की कीमतों में अब तक 38 दिनों की वृद्धि हुई है और 1 मई से 34 दिनों तक अपरिवर्तित बनी हुई है। 38 की बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 10.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 9.15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। (आईएएनएस)


[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]