businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

NMDC जारी रखेगा लौह अयस्क की दोहरी मूल्य नीति

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nmdc can continue dual pricing policy of iron ore 77323नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) लौह अयस्क के लिए अपनी दोहरी मूल्य निर्धारण नीति जारी रख सकता है। जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कर्नाटक आयरन एंड स्टील मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा दायर यााचिका खारिज करते हुए यह फैसला दिया।

याचिका में अनुरोध किया गया था कि न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति ही लौह अयस्क की कीमतें निर्धारित करे। दोहरी मूल्य निर्धारण नीति के तहत एनएमडीसी विभिन्न राज्यों को लौह अयस्क विभिन्न कीमतों पर बेचती है।

अदालत ने दोहरी मूल्य निर्धारण नीति को जारी रखने की मंजूरी देते हुए वेदांता की लौह अयस्कों के निर्यात से संबंधित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसे गोवा और कर्नाटक में नहीं बेचा जा सकता। (आईएएनएस)