businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नितिन गडकरी ने हिमाचल में ब्रिज बनाने के लिए 154 करोड़ की योजना को मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nitin gadkari approved rs 154 crore plan to build a bridge in himachal 591728नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना तथा कांगड़ा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मंजूरी से स्वान नदी पर 50.60 करोड़ रुपये की लागत से दो ब्रिज और ब्यास नदी पर 103.65 करोड़ रुपये की लागत से पोंग बांध का निर्माण किया जाएगा।

नितिन गडकरी ने कहा, ''हिमाचल हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुआ है।

इस संबंध में राज्य में नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देने की जरूरत पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा और मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ विस्तृत चर्चा हुई।'' (आईएएनएस)


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]