businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान की नई मिड-साइज एसयूवी की टेस्टिंग शुरू, रेनॉल्ट डस्टर पर होगी आधारित

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan begins testing new mid size suv will be based on renault duster 743434जयपुर। निसान भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में अपनी दो नई गाड़ियों के साथ धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रहा है। इनमें से एक मिड-साइज एसयूवी है, जिसे हाल ही में तमिलनाडु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एसयूवी तीसरी पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी इसे 2026 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। 
डिज़ाइन और फीचर्सः निसान की यह नई एसयूवी CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसे निसान और रेनॉल्ट ने मिलकर विकसित किया है। डिज़ाइन के मामले में, यह रेनॉल्ट डस्टर से अलग दिखेगी और इसमें निसान की सिग्नेचर ग्रिल, उल्टे L-आकार की LED DRLs और निसान पेट्रोल से प्रेरित फ्रंट बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इसमें चौकोर व्हील आर्च और स्पोर्टी अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। गाड़ी के इंटीरियर की अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्प और कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। 
इंजन और पावरः इस नई एसयूवी में रेनॉल्ट डस्टर के इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। संभावित पावरट्रेन विकल्पों में एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हो सकते हैं। बाद में, एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्प मिलने की संभावना है। लॉन्च की बात करें तो, रेनॉल्ट डस्टर 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी और उसके बाद निसान की यह मिड-साइज एसयूवी 2026 के मध्य तक बाज़ार में आ सकती है।ट

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]