businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्मला ने विश्व बैंक से साझा जिम्मेदारियों के सिद्धांतों पर अडिग रहने का आग्रह किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nirmala urges world bank to stick to the principles of shared responsibilities 528106नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व बैंक से सब्सिडी के एक आयामी दृष्टिकोण से बचने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहमत बुनियादी सिद्धांतों, लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों पर ध्यान न खोने का आग्रह किया है। उन्होंने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक-आईएमएफ की विकास समिति की बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, सीतारमण ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इस वर्ष 7 प्रतिशत की अनुमानित विकास दर के बावजूद, "हम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और भू-राजनीतिक वातावरण के बारे में चिंतित हैं।"

वित्तमंत्री ने आगे उल्लेख किया कि 'खाद्य और ऊर्जा संकट पत्र' ऊर्जा दक्षता को 'पसंद के पहले ईंधन' के रूप में पहचानता है।

इसी तरह, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फसल के नुकसान और खाद्य अपशिष्ट को कम करना भी 'पसंद का पहला हस्तक्षेप' होना चाहिए, उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया गया था।

वित्तमंत्री इस समय अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

--आईएएनएस

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]