businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी मजबूत रुख के साथ खुला, पर मुनाफावसूली ने बढ़त पर पानी फेरा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 nifty opened with a strong trend but profit booking curtailed the gains 611582नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने मंगलवार को कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण निफ्टी मजबूत रुख के साथ खुला और इंट्राडे आधार पर 21700 को पार कर गया।

उन्होंने कहा कि दिन के अंत में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे दिन की बढ़त खत्म हो गई और निफ्टी 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21545 के स्तर पर बंद हुआ।

खेमका ने कहा कि सेक्टर के लिहाज से यह मिश्रित स्थिति है और रियल्टी, फार्मा, ऑटो और आईटी में खरीदारी देखी गई।

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में कंपनियों द्वारा जारी किए गए स्वस्थ पूर्व-तिमाही अपडेट के कारण रियल्टी क्षेत्र में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।"

खेमका ने कहा कि दिसंबर के लिए एसआईपी में 40.32 लाख लोगों (74 प्रतिशत सालाना; 31 प्रतिशत एमओएम) का रिकॉर्ड पंजीकरण भारत के व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों और बाजार में सकारात्मक गति में निवेशकों के बीच विश्वास को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “ब्लूमबर्ग इंडेक्स सर्विसेज ने सितंबर 2024 से ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट (ईएम) में भारत के फुली एक्सेसिबल रूट (एफएआर) बॉन्ड को शामिल करने से भावनाओं को बढ़ावा मिला।”

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाजार व्यापक दायरे में मजबूत होगा और आगामी कमाई सीजन से संकेत लेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का अल्पकालिक रुझान कमजोर बना हुआ है और 21750-21850 के निचले स्तर पर बिकवाली का दबाव उभरना अल्पावधि के लिए कमजोर पूर्वाग्रह का संकेत देता है।

उन्होंने कहा, "यहां से कोई भी ऊपरी उछाल 21700 के स्तर के आसपास बाधा का सामना कर सकता है।"

--आईएएनएस

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]